KNEWS DESK – भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सीनियर नेता सत शर्मा को पार्टी की जम्मू कश्मीर का अध्यक्ष नियुक्त किया। वे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना की जगह लेंगे। वहीं रविंदर रैना को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
जम्मू-कश्मीर का अध्यक्ष नियुक्त
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने रविवार को वरिष्ठ नेता सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना की जगह लेंगे, जिन्हें पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस रिलीज में ये घोषणा की गई। जम्मू कश्मीर में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने सत शर्मा को टिकट नहीं दिया था।
दूसरी बार सौंपी गई बीजेपी की कमान
सत शर्मा को दूसरी बार जम्मू-कश्मीर बीजेपी की कमान सौंपी गई है। उन्होंने पहले 2014 से 2018 तक प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई थी, जब बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 25 सीटें जीती थीं। सत शर्मा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिनका जन्म जम्मू के एक डोगरा ब्राह्मण परिवार में हुआ। उन्होंने जम्मू यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की और 1986 में चार्टर्ड अकाउंटेंट बने। 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की और बीजेपी-पीडीपी सरकार में हाउसिंग और डेवलपमेंट विभाग के कैबिनेट मंत्री भी रहे।
रविंद्र रैना की हार
रविंद्र रैना ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विधानसभा चुनाव में नेतृत्व किया, लेकिन वह खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए। उन्हें 7819 वोट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद चर्चा थी कि उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। नए अध्यक्ष के रूप में सत शर्मा की नियुक्ति इस बात का संकेत है कि पार्टी अपने नेतृत्व में बदलाव के जरिए नई दिशा में आगे बढ़ना चाहती है।