संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- ‘इमरजेंसी की निंदा करने वाले प्रस्ताव पर अखिलेश, डीएमके के बालू ने नहीं किया सपोर्ट…’

KNEWS DESK- भाजपा सांसद संबित पात्रा ने बुधवार यानी आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि संविधान की प्रति खरीदकर उसे हाथ में पकड़ने से कुछ नहीं होगा|

नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा, उन्होंने संविधान की प्रति खरीदकर और उसे हाथ में पकड़कर ‘संविधान बचाओ’ के नारे लगाकर खुद को अच्छा दिखाने की कोशिश की| मैं राहुल से कहना चाहता हूं कि संविधान की प्रति खरीदकर और उसे हाथ में पकड़कर संविधान नहीं बचाया जा सकता| संविधान तभी बचाया जा सकता है, जब आपके दिल में उसके लिए सम्मान हो|

Rahul Gandhi 2 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश हों', मानहानि केस में सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट का आदेश - Rahul Gandhi should appear Personally on July 2 Sultanpur MP MLA court

उन्होंने कहा कि सत्ता की भूख इंदिरा गांधी में समा गई थी| 1971 में जब इंदिरा गांधी भ्रष्ट चुनाव प्रथाओं के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में केस हार गईं, तो कांग्रेस पार्टी ने सत्ता की भूख के लिए आपातकाल लगा दिया| सत्ता की वही भूख आज भारत के गठबंधन को हिला रही है| राहुल को एहसास है कि उनकी दादी और परिवार ने गलती की है, लेकिन उनका पूरा दिमाग सत्ता हासिल करने में लगा हुआ है|

आपको बता दें कि 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर दिया, नागरिक स्वतंत्रता को निलंबित कर दिया, विपक्षी नेताओं और असंतुष्टों को जेल में डाल दिया और प्रेस सेंसरशिप लागू कर दी थी|

About Post Author