संभल जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, 43 पन्नों का दस्तावेज और 60 फोटो शामिल

KNEWS DESK-  संभल की जामा मस्जिद का सर्वे रिपोर्ट अब अदालत में पेश कर दिया गया है। कोर्ट कमिश्नर ने यह रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की है। इस रिपोर्ट में शाही जामा मस्जिद में किए गए सर्वे के दौरान पाए गए साक्ष्यों का विवरण दिया गया है। रिपोर्ट कुल 43 पन्नों की है और इसके साथ लगभग 60 फोटो भी न्यायालय में पेश की गई हैं, जो सर्वे में मिले तथ्यों का समर्थन करती हैं।

रिपोर्ट के साथ कोर्ट में एक प्रार्थनापत्र भी दाखिल किया गया है, जिसमें कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे के दौरान अपनी तबीयत खराब होने का कारण बताया, जिसके चलते समय पर रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। उन्होंने कोर्ट से सर्वे रिपोर्ट को पत्रावली में शामिल करने की अनुमति भी मांगी है।

यह मामला 19 नवंबर को संभल जिले की चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन अदालत में दायर किया गया था। इस याचिका में दावा किया गया था कि जामा मस्जिद का स्थान पहले हरिहर मंदिर था। इस मामले में कैला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी और हरिशंकर जैन सहित आठ वादकारियों ने न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। इसके बाद, अदालत ने अधिवक्ता रमेश सिंह राघव को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था और सर्वे के आदेश दिए थे।

अब इस रिपोर्ट के दाखिल होने के बाद, मामले में आगे की कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी। अदालत द्वारा किए गए इस सर्वे को इस महत्वपूर्ण मामले में एक अहम कदम माना जा रहा है, जो दोनों पक्षों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 18: फैमिली वीक में कशिश कपूर की मां ने लगाई अविनाश मिश्रा को जमकर फटकार, कहा- ‘तुमने छोटी सी बात का बतंगड़ बना दिया’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.