राजस्थान: केन्द्रीय वित्त मंत्री ने उदयपुर में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को सौंपे पांच करोड़ रूपये के ऋण पत्र, उद्योगों में आने वाली समस्याओं पर की चर्चा

KNEWS DESK – केंद्रीय वित्त एवं सहकारिता मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचीं और बीएन कॉलेज रोड़ स्थित सीडबी कार्यालय का अवलोकन किया। वहां वित्त मंत्री ने चार सूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यमियों को लगभग पांच करोड़ रूपये के ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

निर्मला सीतारमण ने बैंक अधिकारियों के साथ उदयपुर में की बैठक, कहा- सरकार की  योजना के जरिए दें लोगों को लाभ | Nirmala Sitharaman held a meeting with  bank officials in ...

बता दें कि निर्मला सीतारमण गुरुवार को उदयपुर पहुंचीं थी। जहां वित्त मंत्री ने होटल लीला पैलेस में पश्चिम और मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की समीक्षा बैठक ली और बीएन कॉलेज रोड़ स्थित सीडबी कार्यालय का अवलोकन किया एवं उद्यमियों को लगभग पांच करोड़ रूपये के ऋण के स्वीकृति पत्र सौंपे | इस दौरान सूक्ष्मलघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझीभारत सरकार के वित्त विभाग के सचिव एम. नागराजू एवं उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत भी उपस्थित थे।

Union Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman on Udaipur visit ;  Discussion on MSME cluster in the country begins from Udaipur | देश में  MSME कलस्टर से चर्चा का आगाज उदयपुर से: केंद्रीय

इस अवसर पर निर्मला सीतारमण ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों से उद्योगों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की एवं पूर्व के कार्यकलापों की समीक्षा की। साथ ही भविष्य में जल्द ही समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सिडबी चेयरमैन मनोज मित्तल, मुख्य महाप्रबंधक विवेक मल्होत्रा, जीएम अशोक पांडे, डीजीएम अभयकुमार जैन भी उपस्थित रहे।

About Post Author