राजस्थान: ‘रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं…’, आखिर पीएम मोदी ने क्यों कह दी ये बात?

KNEWS DESK- राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं। अब सवाल ये है कि आखिर पीएम मोदी ने क्यों किया? तो चलिए आपको बताते हैं-

‘रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं…’

चुरू के तारानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर, ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं. कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए. जो बचे हैं वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं और बाकी जो हैं वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते.”

झुंझुनू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”एक सार्वजनिक संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माना कि उनके विधायकों और उम्मीदवारों ने पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया.ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान में जादूगर और बाजीगर का खेल चल रहा था. जादूगर कुर्सी बचाने में व्यस्त थे और बाजीगर कुर्सी गिराने में लगे थे। जिस कांग्रेस ने राजस्थान को बर्बाद कर दिया, क्या उन्हें यहां सत्ता में वापस आना चाहिए?”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि उसने केवल भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की परंपरा विकसित की है। मोदी झुंझुनूं में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ एक ही परंपरा विकसित की है भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण … इस नीति पर चलते हुए कांग्रेस ने देश का बहुत नुकसान किया है.’’ मोदी ने इससे पहले तारानगर में भी चुनावी सभा को भी संबोधित किया और पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

ये भी पढ़ें-   Chhath Puja 2023: बिहार की एक ऐसी जगह जहां महिलाएं नहीं पुरुष करते हैं छठ का व्रत, विधि-विधान से देते हैं सूर्य को अर्घ्य

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.