राजस्थान: जयपुर में “राइजिंग राजस्थान” समिट के संदर्भ में जापान प्रतिनिधिमंडल की सीएम शर्मा से की मुलाकात

KNEWS DESK – आगामी 9-11 दिसंबर को आयोजित होने वाले “राइजिंग राजस्थान” इन्वेस्टमेंट समिट के संदर्भ में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सीएम कार्यालय में जापान से आए विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस बैठक में जापान के विभिन्न प्रमुख उद्योगपतियों और व्यवसायिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Rajasthan District

आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर हुई चर्चा

बता दें कि प्रतिनिधिमंडल में वाफुकु हॉस्पिटल एवं होम केयर ग्रुपटोक्यो के चेयरमेन डॉ. नोबुहिको इशिदा, फुमिताका इशिवाता, शिंजी फुनामोरी, केनिची तकाशिमाकैप्टन रामजी शर्मा और नील कंडिरा शामिल थे। सीएम शर्मा और जापान के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में राजस्थान और जापान के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की गई।

बैठक में निवेश, मानव संसाधनों के बेहतर उपयोग और विभिन्न परियोजनाओं के लिए सहयोग पर विचार-विमर्श हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल भी मौजूद थे।

About Post Author