राजस्थान: दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा होंगे उप मुख्यमंत्री, वासुदेव देवनानी होंगे विधानसभा स्पीकर

KNEWS DESK- आज जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा को चुना गया तो वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है। आपको बता दें कि वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर का पद दिया गया है।

बता दें कि राजस्थान में भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था। जिन्होंने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया है। बैठक के लिए सभी विधायकों को 1 बजे भाजपा के जयपुर कार्यालय बुलाया गया था। बता दें कि राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ था। जिसमें से भाजपा को 112 सीट, कांग्रेस को 72 और निर्दलीय को 12 सीटें मिली थी।

ये भी पढ़ें-    बीजेपी विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम

About Post Author