राजस्थान: सीएम शर्मा ने एसएमएस अस्पताल में मरीजों से की मुलाकात, पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

KNEWS DESK – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर बांगड परिसर में मरीजों से कुशलक्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा अवगत करवायी गई समस्याओं के संबंध में अस्पताल प्रशासन को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

Rajasthan District

पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

बता दें कि सीएम शर्मा इसके बाद चरक भवन परिसर पहुंचे तथा चिकित्सकीय स्टाफ को मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि मरीजों को मेडिकल जांचों की रिपोर्ट के लिए अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़े। इस दौरान एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी सहित चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

व्यवस्थाओं की समीक्षा करने और सुधार करने के उद्देश्य

मुख्यमंत्री शर्मा निजी स्वास्थ्य जांच के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे थे, और उनका यह दौरा अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने और सुधार करने के उद्देश्य से था। मुख्यमंत्री के इस दौरे से अस्पताल प्रशासन को मरीजों की समस्याओं के समाधान में तेजी लाने का अवसर मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.