राजस्थान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिया दसवां संकल्प, ‘राइजिंग राजस्थान’ से रोजगार के अवसर होंगे सृजित

KNEWS DESK – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नया संकल्प लेने की पहल की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने शनिवार को दसवां संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे।

राज्य की वर्कफोर्स के हजारों लोग शामिल

बता दें कि सीएम भजनलाल ने अपने बयान में कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान’ समिट में राज्य की वर्कफोर्स के हजारों लोग शामिल होंगे, जिनकी सहभागिता से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया कि सरकार राज्य के कुशल युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।

CM Bhajanlal Sharma meeting regarding Rising Rajasthan said industries get  new direction | राइजिंग राजस्थान' के संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया  मीटिंग, उद्योगों को नई दिशा मिलने की कही बात

रोजगार का बड़ा अवसर

श्री शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि समिट में होने वाले निवेश और विकास से राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के हर युवा को सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मिले, और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।”

राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक समिट

‘राइजिंग राजस्थान’ समिट राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह समिट न केवल व्यापारिक और निवेशकों को आकर्षित करेगा, बल्कि राज्य के रोजगार परिदृश्य को भी साकारात्मक दिशा में बदलने में सहायक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समिट से प्रदेश के समग्र विकास में नया अध्याय जुड़ेगा, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.