राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इंडिया गठबंधन के लिए बनी तोड़ो यात्रा- बीजेपी

KNEWS DESK- बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े का बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि बिहार में अभी जो मौजूदा हालात हैं, उसे लेकर मैं यह कह सकता हूं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंडिया गठबंधन की तोड़ो यात्रा हो रही है। तावड़े ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी जिक्र किया और कहा कि वहां भी राहुल की यात्रा ने तोड़ने का काम किया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी की बैठक है।

जेडीयू के असंतुष्ट विधायकों को महागठबंधन से मिला बड़ा ऑफर

मिली जानकारी के मुताबिक, जेडीयू के कुछ असंतुष्ट विधायकों को इस्तीफा कराकर लोकसभा चुनाव का टिकट देने का ऑफर दिया गया है। दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव अभी नीतीश से समर्थन वापस नहीं लेंगे, न अभी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नीतीश को लालू और तेजस्वी यह बोलने का मौका नहीं देना चाहते हैं कि इन लोगों ने मेरे साथ खेल किया है। आरजेडी चाहती है कि नीतीश बीजेपी के साथ सरकार बनाते हैं तो सदन में उन्हें बहुमत साबित नहीं करने दिया जाएगा। उसी समय सरकार को फ्लोर पर ही फेल कर दिया जाएगा उसी रणनीति पर काम हो रहा है।

जोड़-तोड़ में जुटा महागठबंधन

नीतीश कुमार के पाला बदलने से पहले महागठबंधन भी जोड़-तोड़ में जुट गया है। आरजेडी सूत्रों ने दावा किया है कि महागठबंधन के विधायकों की संख्या 118 तक पहुंच गई है, जबकि बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत है। इस तरह बहुमत के आंकड़े से महागठबंधन चार विधायक दूर है। नीतीश को हटाकर महागठबंधन विधायकों की संख्या 114 थी एमआईएम, एक निर्दलीय विधायक, जीतन राम मांझी और असंतुष्ट विधायकों से संपर्क किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-   ‘सरकार गिराने के लिए विधायकों को करोड़ों का ऑफर’, बीजेपी पर भड़के केजरीवाल

About Post Author