संकल्प सत्याग्रह के मंच से बोली प्रियंका, “कायर है इस देश का प्रधानमंत्री, लानत है उस पर, लगा दो केस मुझ पर …”

KNEWS DESK, राहुल गाँधी कि सदस्यता जाने के बाद से ही पक्ष और विपक्ष दोनों में ही काफ़ी ज्यादा खलबली मची हुई है| एक तरफ जहाँ सत्ता पक्ष इस पर ख़ुशी मना रही है और राहुल गाँधी पर सूरत कोर्ट द्वारा की गयी कार्यवाही को कानून कि जीत मान रही है| तो वही दूसरी तरफ विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रही है| कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “बीजेपी राहुल गांधी को बोलने नहीं दे रही है. राहुल गांधी देश और जनता के हक के लिए लड़ रहे हैं और हम रुकेंगे नहीं”

इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता छीने जाने के विरोध में पूरे देश भर में संकल्प सत्याग्रह आन्दोलन खोल दिया हैं|  इस आन्दोलन के ज़रिये मल्लिकार्जुन खड़गे ,सलमान खुर्शीद जैसे सभी बड़े बड़े कांग्रेस नेता इस सत्याग्रह में शामिल हो गए है  और सीधे सीधे भारतीय जनता पार्टी पर सवालो के तीर चला रहे है|

प्रियंका गाँधी ने मंच से पूछा कि “हार्वर्ड और कैंब्रिज से पढ़े है राहुल, आप उसे पप्पू  बोलते है”

इसके बाद प्रियंका गाँधी ने सीधे सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कायर बोला उन्होंने बोला कि” कायर है इस देश का प्रधानमंत्री, लानत है उस पर, लगा दो केस मुझ पर… लेकिन हकीकत ये है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है”

तो इसका पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा ” इस पूरी प्जोरक्रिया में जो कुछ भी हुआ वो न्यायिक प्रक्रिया के तहत हुआ और इसी के अंतर्गत उनको सज़ा हुई और ये बहुत पहले से चलती आयी न्यायिक प्रक्रिया के चलते उनकी सदस्यता को रद्द किया गया है|”

About Post Author