प्रधानमंत्री मोदी का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा- “आप-दा नहीं सहेंगे दिल्ली वाले, गरीबों को घर देना हमारी प्राथमिकता”

KNEWS DESK, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गीवासियों को पक्के फ्लैट्स की चाबियां सौंपते हुए राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में “आप-दा” (आपदा) टूट पड़ी है, जिसका खामियाजा दिल्लीवासियों को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज जिन लोगों को घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान, आत्मसम्मान और नए सपनों का घर है।

“मैं शीश महल बना सकता था, लेकिन प्राथमिकता गरीबों को घर देना था”

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “मैंने आज तक अपने लिए कोई घर नहीं बनाया, मैं भी चाह सकता था कि अपने लिए एक शीश महल बना सकूं, लेकिन मेरी प्राथमिकता हमेशा गरीबों को पक्का घर देना रही है।” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना से भी नहीं जोड़ा, जबकि यह योजना देश भर में लागू की गई है।

Delhi Election 2024 Live Prime Minister Narendra Modi To Inaugurate Several Development Projects News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Pm Modi News Live:'10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी '

दिल्ली में घोटालों का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए स्कूलों के लिए भेजे गए पैसों में भी घोटाला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के नागरिकों को शराब घोटाले और शिक्षा घोटाले की मार झेलनी पड़ी है और यहां का विकास रुक गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है, लेकिन यहां शराब के ठेकों में घोटाले हुए, बच्चों के स्कूल में घोटाले हुए, गरीबों के इलाज में घोटाले हुए और भर्तियों के नाम पर भी घोटाले किए गए।”

मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था... PM मोदी का दिल्ली सरकार पर निशाना | PM Modi attacks Sheesh Mahal Launches Swabhiman Flats Ashok Vihar Delhi Election BJP Vs AAP Congress

आयुष्मान भारत योजना को रोका गया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे दिल्लीवासियों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ देना चाहते थे, लेकिन दिल्ली की आप-दा वाली सरकार ने इसे लागू नहीं होने दिया। उन्होंने कहा, “आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में लागू है, लेकिन दिल्ली में इसे लागू नहीं होने दिया गया।”

दिल्लीवासियों के लिए घरों का वादा

पीएम मोदी ने शहरी गरीबों के लिए सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में देश भर में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं। दिल्ली में 3000 घरों का निर्माण होने वाला है और आने वाले समय में हजारों घर दिल्लीवासियों को मिलने वाले हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि शहरी गरीबों के लिए जल्द ही एक करोड़ घर बनाए जाएंगे। उन्होने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे आपदा के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं और अब समय आ गया है कि दिल्ली को इस आपदा से मुक्त किया जाए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.