भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन

KNEWS DESK, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के उद्योग जगत के दिग्गजों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया, जिसमें एमपी में विभिन्न सेक्टरों में निवेश की अनंत संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश की 18 से ज़्यादा औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ भी किया।

समिट में 25,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन, 50 देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल

समिट के लिए 25,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं, और 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल पहुंचे हैं। इनमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल हैं। समिट में विभिन्न उद्योगों से जुड़े विशेषज्ञ, निवेशक और स्टार्टअप्स भी भाग ले रहे हैं।

सीएम मोहन यादव का स्वागत भाषण

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए कहा, “मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास के जरिए गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से लड़कर उन्हें दूर करना चाहता है। निवेश अब हमारी राज्य की आवश्यकता नहीं, बल्कि अनिवार्यता बन चुकी है।”

पीएम मोदी का समय बदला गया, छात्रों की परीक्षा में कोई परेशानी नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों की सीबीएसई परीक्षा के कारण समिट के उद्घाटन समय को 15 मिनट आगे बढ़ा दिया, ताकि छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। पीएम मोदी का काफिला पहले 9:45 बजे राजभवन से रवाना होने वाला था, लेकिन इसे 10:05 बजे कर दिया गया।

समिट में प्रदर्शित हुए विभिन्न उद्योगों के प्रोडक्ट्स

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से लेकर रक्षा क्षेत्र और अन्य देशों के प्रमुख ब्रांड्स ने अपनी प्रदर्शनी लगाई। जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री के व्हीकल भी इस प्रदर्शनी में शामिल किए गए हैं।

मध्य प्रदेश के एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप की खास बातचीत

मध्य प्रदेश के एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप ने  कहा कि आज का दिन राज्य के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और खुद प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, यह इस समिट की अहमियत को और बढ़ाता है।

समिट के प्रमुख वक्ता और उद्योगपति

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई प्रमुख वक्ता शामिल हैं, जिनमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी, विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्ट्रे टानो कूआमे, बार्कलेज के ग्लोबल हेड आनंद चित्रे, सिस्को इंडिया की अध्यक्ष डेज़ी चित्तिलापिल्लई और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के उप निदेशक रोशो राज श्रेष्ठ जैसे दिग्गज शामिल हैं।

प्रमुख उद्योगपतियों का समिट में शामिल होना

समिट में आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष नादिर गोदरेज, भारत फोर्ज के एमडी बाबा एन कल्याणी, सन फार्मा के ग्लोबल हेड श्राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी जैसे प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे।

About Post Author