पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद की तैयारी, आज से शुरू प्रक्रिया

KNEWS DESK-  पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि धान खरीद की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होने जा रही है। लखनऊ संभाग के अंतर्गत लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में भी इस तारीख से खरीद की शुरुआत होगी, जबकि हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में यह प्रक्रिया पहले ही, यानी 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

इस बार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2300 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है, जबकि धान ग्रेड ए का मूल्य 2320 रुपये प्रति कुंतल होगा। किसानों को धान की उतराई, छनाई और सफाई के लिए प्रति कुंतल 20 रुपये की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में खाद्य-रसद विभाग और अन्य क्रय एजेंसियों द्वारा कुल 4000 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य करेंगे।

योगी सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उन्हें 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा। खाद्य-रसद विभाग ने धान खरीद के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू कर दी थी।

कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है, और इस वर्ष धान का उत्पादन 265.54 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है। औसत उत्पादन लगभग 43.36 कुंतल प्रति हेक्टेयर होने की उम्मीद है।

खरीद की समय सीमा

पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद की प्रक्रिया 28 फरवरी 2025 तक चलेगी, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। इस धान खरीद प्रक्रिया के चलते किसानों को अपनी मेहनत का उचित मूल्य मिलने की उम्मीद है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। अब देखना होगा कि किसान इस अवसर का लाभ कैसे उठाते हैं।

ये भी पढ़ें- दिवाली में आतिशबाजी से बढ़ा प्रदूषण, अब जहरीली हवा करेगी परेशान