lucknow, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रयागराज पुलिस की एक टीम ने माफिया अतीक अहमद के लखनऊ में स्थित फ्लैट पर छापा मारा। प्रयागराज में हुई वारदात के बाद शूटरों के इसी अपार्टमेंट में रुकने की बात सामने आई थी। पुलिस ने इस दौरान पार्किंग में खड़ी अतीक की लग्जरी गाड़ियां को भी कब्जे में ले लिया है। वहीं, प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद के करीबी और उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया।
प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को बनाया गया है। असद की तलाश में अतीक के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इस क्रम में पुलिस उसके लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में आवास पर पहुंची थी। माफिया डॉन के फ्लैट पर ताला लगा था। यहां से लग्जरी गाड़ियों लैंड क्रूजर और मर्सिडीज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
छापेमारी के दौरान फ्लैट की सघन तलाशी ली गई और अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए पर कोई मिला नहीं। परिसर से पुलिस ने एक लैंड क्रूजर और मर्सडीज कार बरामद की है। प्रयागराज पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में लेकर लखनऊ पुलिस के हवाले कर दिया। प्रयागराज पुलिस के इनपुट पर लखनऊ पुलिस ने भी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Umesh Pal murder case | Uttar Pradesh: Bulldozer brought to demolish properties of accused, in Prayagraj, in the case who are also close aides of gangster Atique Ahmed. pic.twitter.com/4lRxWz7M8F
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 1, 2023
माफिया अतीक के फ्लैट से जब्त की गईं मर्सिडीज और लैंड क्रूजर गाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर महानगर केके तिवारी ने कहा कि दोनों कारों को कब्जे में ले लिया गया है। यूनिवर्सल अपार्टमेंट में हत्याकांड से जुड़े शूटरों के छिपे होने की आशंका थी। यह कारें कब से खड़ीं थी। कौन यहां पर इन्हें लगाया था समेत तमाम बिंदुओं की जांच की जा रही है।
राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर संदीप निषाद की हत्या के मामले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर की कार्रवाई की। धूमनगंज थाना क्षेत्र में हत्याकांड के आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया। आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद यहीं छिपे हुए थे।
वहीं, दूसरी ओर खबर है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी और अतीक अहमद का फरार बेटा असद अहमद भी सरेंडर की फिराक में है। वह कौशांबी कोर्ट में आज सरेंडर कर सकता है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के दस्ते के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से कार्रवाई शुरू होगी। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अब तक एक आरोपी अरबाज एनकाउंटर में ढेर हो चुका है जबकि दूसरे आरोपी सदाकत खान को पुलिस ने अरेस्ट किया है। कोर्ट ने सदाकत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। गौरतलब है कि 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज स्थित सुलेम सराय इलाके में बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी असद पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। प्रयागराज पुलिस की ओर से इस इनाम की घोषणा की गई है।