KNEWS DESK- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के समय हुई भगदड़ ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि कुछ लोगों की जान चली गई। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया और कहा कि वह उत्तर प्रदेश सरकार के लगातार संपर्क में हैं।
पीएम मोदी ने जताई संवेदना
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने इस हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “कुंभ में जो दुखद हादसा हुआ, उसमें कुछ लोगों को खोना पड़ा है। यह अत्यंत पीड़ादायक है। मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं और स्थिति पर नज़र बनाए हुए हूं।” उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की और स्थानीय प्रशासन को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को गंभीरता से लिया है और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश कर रही हैं।
महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी, जिसके कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है ताकि आगे कोई अनहोनी न हो।
श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील
हादसे के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस और सुरक्षा बल कुंभ क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन को लेकर मुस्तैद हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी दोनों ही इस घटना को लेकर गंभीर हैं और राहत कार्यों में कोई कमी न रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश, मेडिकल और फार्मास्यूटिकल मेन्यूफेक्चरिंग का नया हब बनेगा- मुख्यमंत्री मोहन यादव
About Post Author