राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, पोस्ट शेयर कर पूर्व प्रधानमंत्री के लिए लिखी ये बात

KNEWS DESK- देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज यानी 21 मई वाले दिन साल 1991 में एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी| ऐसे में आज पूर्व प्रधानमंत्री की 32वीं पुण्यतिथि पर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया और उनके लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया है|

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया| उन्होंने पोस्ट में लिखा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी तरफ से श्रद्धांजलि|

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार यानी आज सुबह कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी| कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली की वीरभूमि में राजीव गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की|

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 32वीं पुण्यतिथि है| 21 मई, साल 1991 को तमिलनाडु में उनकी हत्या कर दी गई थी| राजीव गांधी भारतीय राजनीति के प्रमुख व्यक्तित्वों में से एक थे| वे 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे| राजीव गांधी के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण बात ये थी कि उन्हें बिना योग्यता के राजनीति में लाया गया था| राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था| उनके पिता का नाम फिरोज गांधी और माता का नाम इंदिरा गांधी था|

About Post Author