KNEWS DESK- बिहार की सत्ता में एक बार फिर परिवर्तन हो गया है| नीतीश कुमार ने 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली है| शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और कई बड़े नेता शामिल रहे| वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडीयू चीफ नीतीश कुमार को बिहार का नया सीएम बनने की बधाई दी है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और वहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी| नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई| मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी|
बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।
मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2024
बता दें कि JDU नेता नीतीश कुमार को राज्यपाल आर्लेकर ने सीएम के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई| राज्यपाल ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई| इनके साथ कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई है| सभी समर्थकों ने मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद जमकर नारे भी लगाए
नीतीश कुमार के नौ टर्न-
1994- लालू यादव की जनता दल से अलग हुए
1994- जॉर्ज फर्नांडिस के साथ समता पार्टी बनाई
2003- समता पार्टी का JDU में विलय हो गया
2005- 2013 तक BJP- JDU की सरकार चलाई
2014- BJP से गठबंधन तोड़कर RJD से हाथ मिलाया
2015- 2015 का चुनाव RJD- कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा
2017- RJD से गठबंधन तोड़कर BJP से हाथ मिलाया
2022- फिर BJP से गठबंधन तोड़कर RJD से हाथ मिलाया
2024- फिर RJD का साथ छोड़कर BJP के साथ चले गए