रिपोर्ट -एकरार खान
गाजीपुर – मऊ सदर सीट से विधायक और मरहूम माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की कस्टडी पैरोल की मियाद 12 जून को पूरी हो गई, अंतिम दिन 12 को सुबह भी उसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस सुरक्षा घेरे में घर भेजा गया, जहां वो शाम 6 बजे तक परिवार के बीच विभिन्न कार्यक्रमों में रहा, शाम को लगभग 6 बजे अब्बास अंसारी को घर से वापस जेल लाया गया| उसके परिजन और सांसद चाचा अफजाल अंसारी भी उसे प्रिजन वैन तक छोड़ने आए थे, इस दौरान पुलिस भी काफी संख्या में दिखी।
प्रार्थना सभाओं और कब्र पर फातिहा पढ़ने की मिली थी मोहलत
बता दें कि आज 13 जून की अलसुबह 5 बजे भारी पुलिस सुरक्षा में उसे कासगंज जेल वापस रवाना किया गया| सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास को अपने पिता की प्रार्थना सभाओं और कब्र पर फातिहा पढ़ने की मोहलत दी थी | जिसके बाद विधायक अब्बास अंसारी को मोहम्मदाबाद स्थित अपने पैतृक आवास फाटक पर कासगंज पुलिस द्वारा लाया गया था, जहां सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उनकी सुरक्षा को देखते हुए घर और बाहर पुलिस की सुरक्षा की गई थी|
जल्द ही उनके जमानत के लिए कोर्ट से आदेश लाया जाएगा
इस दौरान अब्बास अंसारी सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कासगंज से जिला जेल गाजीपुर प्रिजन वैन में लाया गया था, अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि तीन दिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में उन्हें पैतृक घर और कब्रिस्तान भी सुरक्षा में लाया गया था और वे नियत समय अनुसार आज कासगंज जेल चले गए हैं, वकील ने बताया कि जल्द ही उनके जमानत के लिए कोर्ट से आदेश लाया जाएगा।