KNEWS DESK- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर नीट मुद्दे पर हंगामा करने के इरादे से संसद की कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाया। दरअसल, आज विपक्ष द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के आयोजन में कथित अनियमितताओं पर चर्चा की मांग के कारण आज संसद सत्र के पांचवें दिन लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई|
इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष हंगामा करने के इरादे से संसद की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश कर रहा है| संसद और आसन आपको राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने की स्वतंत्रता देते हैं| ऐसे में अगर आप (विपक्ष) नीट को लेकर इतने ही चिंतित होते तो आप वहां इस मुद्दे को उठाते|
उन्होंने कहा- सरकार भी जवाब देने के लिए बाध्य होती| इसलिए आप केवल हंगामा करेंगे और संसद में उन लोगों के लिए आवाज नहीं उठाएंगे, जिनकी आपको चिंता है|पासवान ने यह भी कहा कि सरकार सही समय पर सही निर्णय लेगी| उन्होंने कहा, सरकार सभी का पक्ष ध्यान में रखते हुए सही समय पर सही निर्णय लेगी लेकिन संसद में इस तरह से हंगामा करना उचित नहीं है|