KNEWS DESK- आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार यानी आज कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार में कुछ बड़ा होगा| उन्होंने ये भी दावा करते हुए कहा कि चुनाव में विपक्षी गुट इंडिया की 300 से ज्यादा सीटें आएंगी|
तेजस्वी यादव ने कहा, जेडीयू वाले लोग अपनी दो सीटों पर लगे हुए हैं और भाजपा अपने सीटों पर लगी हुई है, तो ये अंतर जो है और जो चीजें ये दिखाता है कि चार के बाद कुछ बड़ा होगा| इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है| हम 300 पार कर रहे हैं और मोदी जी की जो तीन महबूबा हैं, वो उनको चुनाव हरवा रही हैं, सबसे ज्यादा प्यार उन तीन महबूबाओं से करते हैं मोदी जी, पहली महबूबा है बेरोजगारी, दूसरी महबूबा गरीबी और तीसरी महबूबा मंहगाई| ये तीनों महबूबा मोदी जी को चुनाव हरवा रही है|
उन्होंने आगे कहा- जब से हमने कहा कि चार जून के बाद हमारे चाचा कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं| अपनी पार्टी को बचाने के लिए तब से वो प्रचार में नहीं निकले हैं और प्रशासन का काम गर्वनर देख रहे हैं| अधिकारी को बुलाकर समीक्षा ले रहे हैं और जेडीयू वाले लोग अपनी दो सीटों पर लगे हुए हैं| भाजपा अपने सीटों पर लगी हुई है। ये अंतर ये चीजें ये दिखाता है कि 4 जून के बाद कुछ बड़ा होगा।