अब 4 दिसंबर को आएंगे मिजोरम विधानसभा चुनावों के नतीजे, चुनाव आयोग ने इस वजह से बदली तारीख

KNEWS DESK- राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने थे लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि अब मिजोरम में विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को नहीं होगी। चुनाव आयोग ने मिजोरम चुनाव की काउंटिंग-रिजल्ट की तारीख में बदलाव किया है। अब राज्य के चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर यानी सोमवार को आएंगे।

क्यों हुआ तारीख में बदलाव?

पहले मिजोरम के नतीजे चार अन्य राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ रविवार 3 दिसंबर को आने थे। मिजोरम में इस संबंध में कई लोगों से अनुरोध मिलने के बाद चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। मतदान से पहले ही मिजोरम में काउंटिंग की डेट बदलने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सहमत थीं। उनका कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है। इसलिए ईसाई समुदाय बहुल राज्य मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली जानी चाहिए। इस मांग पर बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी एमएनएफ सहित सभी राजनीतिक दल राजी थे।

चुनाव आयोग ने बताया कि अब राज्य में विधानसभा चुनावों के मतों की गिनती 4 दिसंबर को होगी। इसमें राज्य के सभी 13 मतगणना केंद्रों और 40 मतगणना हॉल में सुबह आठ बजे गिनती शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती की जाएगी। मिजोरम में मतगणना की तारीख बदलने की मांग को लेकर ‘एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी’ (एनजीओसीसी) के सदस्यों ने 30 नवंबर को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया था। राजभवन के पास रैली को संबोधित करते हुए एनजीओसीसी के अध्यक्ष लालहमछुआना ने कहा था कि मतगणना की तारीख रविवार को पड़ी है, जो ईसाइयों के लिए एक पवित्र दिन है। उन्होंने कहा कि मिजोरम एक ईसाई बहुल राज्य है।

ये भी पढ़ें-   आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे निरीक्षण

About Post Author