नई दिल्ली। RBI के द्वारा 2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद नोटों के बदलने की प्रकिया 23 मई से शुरू कर दी जाएगी। जिसके पहले जनता के लिए एक राहत भरी जानकारी सामने निकल कर आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि बैंको में बिना कोई फार्म भरे व बिना कोई पहचान पत्र दिखाए ही करा सकेंगे 2000 के नोट एक्सचेंज, एक बार में 20 हजार तक ही बदला सकते हैं।
दरअसल आपको बता दें कि 20 मई को 2000 के RBI के द्वारा चलन से बाहर किए जाने का ऐलान किया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे थे कि चलन से बाहर किए गए नोटों को एक्सचेंज करवाने के लिए बैंकों में पहचान पत्रों की आवश्यकता पड़ेगी। जिसके बाद देश की सबसे बड़ी बैंक SBI ने एपनी सभी शाखआओं को सूचित करते हुए कहा कि बीते शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से चलन से बाहर किए गए 2000 रुपए के नोटों को एक्सेचेंज करवाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है, न ही कोई भी पहचान पत्र के दिखाने के लिए आईडी फ्रूफ दिखाने की जरूरत नहीं है।
किसी भी बैंक ब्रांच में एक्सचेंज करा सकते हैं नोट
जानकारी के लिए बता दें कि 2000 चलन से बाहर करने के एलान का साथ ही भारतीय रिर्जव बैंक ने कहा कि मार्केट में लगातार काफी हिस्सेदारी घटने के चलते 2018-2019 में 2000 के नोटों की छपाई को बंद कर दिया गया था। 2000 को नोटों के चलन के बाहर होने से एक यह भी सवाल खड़ा होने लगा कि क्या ग्राहक को उसी बैंक में नोट को एक्सचेंज कराना पड़ेगा जहां पर उसका अकांउट होगा? जिस पर RBI ने जवाब देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति देश की किसी भी बैंक के ब्रांच में 2000 का नोट एक्सचेंज करा सकता है, वो भी बिना कोई फार्म भरे व बिना कोई पहचान पत्र दिखाए। नोट एक्सचेंज करवाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।
30 सितम्बर तक बदले जाएंगे नोट
चलन से बाहर किए गए 2000 नोटों को 30 सितम्बर तक ही एक्चेंसज किया जा सकता है। यह गाइडलाइन RBI ने जारी करते हुए बताया कि एक बार में एक व्यक्ति 20000 तक ही बदला सकता है। नोट बदलने की प्रकिया को लेकर RBI के निर्देशानुसार भी बैंको ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दरअसल आपको बता दें कि 2000 के नोटों कतो चलन से बाहर करने के ऐलान के समय RBI ने कहा था कि 2000 का नोट फिलहाल में लीगल टेंडर बने रहेंगे। साथ ही RBI ने सभी बैंको से कहा था कि 2000 रुपए के नोट को जारी करने से रोका था।
2016 में हुए शुरू..2023 में हुए बंद
जानकारी के लिए बता दें कि 8 नवम्बर को देश में पहली बार सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया गया था। उस समय मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी लखने वाले 500व 1000 के नोटों को रलन से बाहर कर दिया गया था। जिसके RBI ने 2000 व 500 के नए नोट पेश किए। जिनका चलन देश में जोरों पर है। RBI ने सन् 2017 में 89% 2000 रुपए के नोट जारी किए थे। लेकिन 2018 में 2000 रुपए के नोट का सर्कुलेशन घट गया। जिसके चलते 31 मार्च 2018 को बाजार में 2000 रुपए के नोट की हिस्सेदारी 37.7% ही रह गई थी। जिके बाद से ही 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी गई थी। 31 मार्च 2023 की बात करें तो 2000 रुपए के नोट की मार्केट में 37.7% से घटकर 10.8% हिस्सेदारी रह गई। इसी बीच RBI के द्वारा बीती 20 मई को 2000 के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान कर दिया गया।