राष्ट्रपति भवन का मुग़ल गार्डन अब कहलायेगा अमृत उद्यान,

के न्यूज़\दिल्ली-  28 जनवरी को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर अब अमृत उद्यान कर दिया गया। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने यह जानकारी दी है कि “राष्ट्रपति ने निर्णय लिया है कि मुगल गार्डन की पहचान अब ‘अमृत उद्यान’ के रूप में होगी।”

इस फैसले के बाद मुगल गार्डन के नाम वाला बोर्ड बुलडोजर से हटा दिया गया| इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

मुग़ल गार्डन का नाम बदले जाने के फैसले के बाद NDMC के कर्मचारी ‘मुग़ल गार्डन’ का बोर्ड हटाने के लिए बुलडोजर से पहुंचे और  मुगल गार्डन का नाम बदल कर वहां अमृत उद्यान के नाम वाला बोर्ड लगा दिया गया। इतना ही नहीं  बल्कि मुग़ल गार्डन के अंदर लगे बोर्ड पर लिखे नाम को भी बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है।

 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, “अमृतकाल में ‘गुलामी की मानसिकता’ से बाहर आने के क्रम में मोदी सरकार का एक और ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति भवन में स्थित “मुगल गार्डन” अब “अमृत उद्यान” के नाम से जाना जाएगा।”

About Post Author