मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर से बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर, UP में उपचुनाव लड़ेगी बसपा

KNEWS DESK- बीएसपी चीफ मायावती ने रविवार यानी आज अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बसपा पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया है| बसपा सुप्रीमो ने आकाश आनंद को अपना राजनैतिक उत्तराधिकारी घोषित किया| आज लखनऊ में हुई बहुजन समाज पार्टी की बैठक में मायावती ने ये अहम फैसला लिया| वहीं जानकारी के अनुसार, ये भी कहा जा रहा है कि बसपा उत्तर प्रदेश में उपचुनाव लड़ेगी|

आज लखनऊ में बीएसपी नेताओं की बैठक हुई, जहां बसपा सुप्रीमो ने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बसपा पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने के अपने फैसले का ऐलान किया| ये दूसरी बार है जब मायवती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। वहीं बीएसपी की इस बैठक में नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई| इस बैठक में आकाश आनंद भी मौजूद रहे|

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर घोषित किया उत्तराधिकारी, राष्ट्रीय संयोजक का पद भी बहाल - Mayawati again declared nephew Akash Anand as her successor also restored national ...

बता दें कि बीएसपी चीफ मायावती ने इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर की पोस्ट से हटा दिया था। उन्होंने आकाश को अपरिपक्व बताकर पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया था| साथ ही उन्हें परिपक्व होने तक अपना उत्तराधिकारी बनाने से भी मना कर दिया था| उस समय मायावती ने कहा था कि आकाश आनंद में मैच्योरिटी की कमी है|

About Post Author