केन्यूज डेस्क :उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम को पिछले रविवार को लेटर लिखकर जांच एजेंसियों की शिकायत को लेकर सपा प्रमुख व 9 विपक्षी नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि खुद को बचाने के लिए सब मनगढ़ंत बातें बना रहे है,साथ ही साथ पाठक ने कहा कि ‘नौ प्रमुख विपक्षी नेताओं ने पांच मार्च को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि जांच एजेंसियां विपक्ष के नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रही हैं, लेकिन हमारा मानना है कि ये सभी 9 नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं और खुद को बचाने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं,’
उन्होनें सपा प्रमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि रिवरफ्रंट व नोएडा जमीन घोटाला,खनन घोटाला,कई मामलों के बारे में कहा कि “भ्रष्टाचार करने के लिए अगर कोई पुरस्कार हो तो वह सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिया जाना चाहिए,” इस सवाल पर कि कितने मामलों में अखिलेश यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुए हैं, उपमुख्यमंत्री ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, मगर उन्होंने कहा, “हमारी सरकार पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कानून का राज स्थापित कर रही है,”
वहीं तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव ,दिल्ली के सीएम केजरीवाल,टीएसी की प्रमुख ममता बनर्जी व पंजाब के भगवंत मान ,जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला,पूर्व कद्रीय मंत्री शरद पवार व कई तमाम विपक्षी नेता है,जिन्होनें पीएम मोदी को लेटर लिख कर केंद्रीय जांच एजेंसियों के गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.