केन्यूज डेस्क:CBI ने मनीष सिसोदिया को बीते 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था,दिल्ली सरकार की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था,वहीं कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है,वह पिछले सात दिनों से CBI के हिरासत में थे,
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है, वहीं सिसोदिया को तिहाड जेल में रहना होगा, 26 फरवरी से वह CBI की हिरासत में थे,मगर अब वो न्यायिक हिरासत में रहेगें,
CBI ने कहा कि सिसोदिया गवाह को डरा धमका रहे है, CBI ने कहा कि कोर्ट के वारंट जारी होने के बाद ही हमने छापेमारी की थी,जो भी कार्रवाई की गई,वह सब कोर्ट के संज्ञान में है,फिर भी यह कहा जा रहा कि CBI गलत तरीके से काम कर रही है,मामले में सिसोदिया के वकील का कहना है कि यह सही जानकारी नहीं है,
अरविंद केजरीवाल ने पीएम पर किया वार
इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के मामले में पीएम मोदी पर तीखे वार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गैर भाजपा पार्टी के लोगों को तोड़ने का काम करते है,साथ ही साथ दिल्ली के सीएम ने कहा कि किसी देश के प्रधानमंत्री को देश का राष्ट्र पिता के समान माना जाता है, लेकिन केंद्रीय एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल करके बिना भाजपा पार्टी के दलों के लोगों को भटकाकर सरकार गिरना,
यह बयान तब आया जब सारे राजनैतिक दलों ने एक साथ आकर पीएम मोदी को केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर सभी को डराने व धमकाने की बता कहीं,
क्या है शराब घोटाला?
CBI ने सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था, दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में ये कार्रवाई की गई थी, CBI ने करीब 6 महीने की जांच के बाद इस मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है,वहीं दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू कर शराब माफिया का राज खत्म करने की बात कही थी,साथ ही साथ यह भी कहा था कि इससे सरकार का राजस्व भी ज्यादा आएगा.