केन्यूज डेस्क:मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं,दिल्ली के शराब नीति घोटाले को लेकर सिसोदिया जेल में बंद है,वहीं इसी घोटाले को लेकर आज मनीष सिसोदिया से ED पूछताछ करेगी,जेल के अंदर पूछताछ करने के लिए जेल प्रशासन से ED ने इजाजत मांगी थी और अब पूछताछ जारी है, इसके पहले मंगलवार को भी ED ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी,
जांच एजेंसी के मुताबिक मनीष सिसोदिया से 2,3 दिनों तक के लिए पूछताछ करने की अनुमति है,
हैदराबाद के व्यापारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में ले कर ,तेलंगाना के सीएम की बेटी के कविता व पूछताछ के लिए बुलाया है,
वहीं कविता को CBI ने पिछले साल ही दिसंबर में पूछताछ की थी,वहीं सिसोदिया को कथित शराब घोटालें में 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था,
ED और CBI ने आरोप लगाया कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितता की गई थी,इसमें लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया था,लाइसेंस धारकों को कम शुल्क व लालच देकर बिना जांच किए L-1 लाइसेंस को बढ़ाया गया था.