उज्जैन में बड़ा हादसा, महाकाल मंदिर के पास दीवार ढहने से दो की मौत, 10 घायल

KNEWS DESK-  शुक्रवार शाम को महाकाल मंदिर के सामने स्थित बड़ा गणेश मंदिर के निकट एक पुरानी दीवार ढह गई, जिसके परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना तेज बरसात के दौरान हुई, जिसने रेस्क्यू कार्य में बाधा उत्पन्न की।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना महाराजवाड़ा स्कूल की पुरानी दीवार के गिरने से हुई। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घायल लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां दो लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

घायलों में अधिकांश वे लोग शामिल हैं, जो महाकाल मंदिर के सामने दुकान लगाकर पूजन सामग्री बेचते थे। इस हादसे ने स्थानीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा उपायों को लेकर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए पुरानी इमारतों की सुरक्षा और मरम्मत की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। अब यह आवश्यक है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि “उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल के समीप दीवार गिरने से स्थानीय दो लोगों की मृत्यु की अत्यंत ही दुःखद घटना हुई है। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिवार को ₹4-4 लाख तथा घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1839704791607587307

ये भी पढ़ें-  रणबीर कपूर आज अपना 42वां जन्मदिन कर रहे सेलिब्रेट, मां नीतू कपूर ने खास अंदाज़ में किया विश

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.