KNEWS DESK- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के करीबी सभी नेता एक के बाद एक पार्टी छोड़ते जा रहें हैं| वहीं अब उनके बेहद करीब रहे सैयद जफ़र को राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव व BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्र ने भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन कराया| बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की वचन पत्र समिति के सदस्य और पूर्व प्रवक्ता छिंदवाड़ा के सैयद जफर सहित अब तक 64 कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं |
कांग्रेस छोड़ने का कारण
कांग्रेस के 64 नेताओं के पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने पर मुख्यामंत्री मोहन यादव ने कहा कि देश में बीजेपी कि लहर चल रही है, हम लिमिट में लोगों को पार्टी में शामिल कर रहें हैं आगे उन्होंने कहा कि अभी यह अंत नहीं है आगे भी हूँ लोगों को पार्टी में शामिल करते रहेंगें|
आखिर क्यों शामिल हुए बीजेपी में सैयद जफर
सैयद जफर का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया है उस पर चिंतन मनन करने के बाद ही मैंने भाजपा में आने का निर्णय लिया है| उनका कहना है कि कमल नाथ से मेरी कोई भी शिकायत नहीं है, वह मेरे पिता समान है और आगे भी रहेंगें | उनका कहना है कि अपनी तीस साल की राजनीति में पार्टी को मैंने बहुत कुछ दिया है बदले में पार्टी ने जो मुझे दिया है वह मेरी हैसियत से बहुत कम दिया है।