KNEWS EESK- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को यानि आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 6 बजे समाप्त होगा| 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है| इस चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, झारखंड की चार सीटों, बिहार की पांच सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है | इसके अलावा ओडिशा की चार सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए वोटिंग हो रही है|
तेलंगाना की 17 सीटों के लिए मतदान जारी
आपको बता दें कि तेलंगाना की 17 सीटों के लिए आज मतदान सुबह 7 से शुरू हो चुका है, जिसमें आदिलाबाद (एसटी), पेद्दापल्ली (एससी), करीमनगर, निजामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नलगोंडा, नागरकुर्नूल (एससी), भुवनागिरी, वारनफाल (एससी), महबूबाबाद (एसटी), खम्मम सम्मिलित हैं |तेलंगाना में कुल 525 उमीदवार मैदान में हैं|
11 बजे तक 24.31% हुई वोटिंग
बता दें कि सुबह 9 बजे तक तेलंगाना में 9.51 प्रतिशत, 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है| चौथे चरण के मतदान के साथ ही आज तेलंगाना सहित कुल 18 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव खत्म हो जायेगा| जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किये जाएंगे|