KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गयी है| आपको बता दें कि वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली| चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 695 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई| जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे|
पांचवें चरण में हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गयी है|
शाम 5 तक 56.68% हुआ मतदान
1- उत्तर प्रदेश- 55.80 प्रतिशत मतदान
2- महाराष्ट्र- 48.66 प्रतिशत मतदान
3- बिहार- 52.35 प्रतिशत मतदान
4- ओडिशा- 60.55 प्रतिशत मतदान
5- झारखंड- 61.00 प्रतिशत मतदान
6- पश्चिम बंगाल- 73.00 प्रतिशत मतदान
7- जम्मू-कश्मीर- 54.21 प्रतिशत मतदान
8- लद्दाख- 67.15 प्रतिशत मतदान
देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं। चार चरणों के मतदान कराए जा चुके हैं | वहीं पांचवें चरण का मतदान 20 मई यानी आज समाप्त हो गया है| 695 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई| पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला समेत कई हाईप्रोफाइल चेहरे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – रोज आइसक्रीम खाने वाले हो जाएं सावधान, इन समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना