KNEWS EESK- लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण 13 मई सोमवार यानी आज है। बता दें कि तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है। बता दें कि तेलंगाना की 17 सीटों के लिए आज मतदान सुबह 7 से जारी है | वहीं अब चुनाव आयोग ने दोपहर 1 बजे तक के मतदान आंकड़ें भी जारी कर दिए हैं|
1 बजे तक 40.38% हुई वोटिंग
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा जारी आकड़ों में सुबह 9 बजे तक तेलंगाना में 9.51 प्रतिशत, 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत और दोपहर 1 बजे तक 40.38% मतदान हो चुका है| चौथे चरण के मतदान के साथ ही आज तेलंगाना सहित कुल 18 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव खत्म हो जायेगा| जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किये जाएंगे|
तेलंगाना की 17 सीटों के लिए मतदान जारी
आपको बता दें कि तेलंगाना की 17 सीटों के लिए आज मतदान सुबह 7 से शुरू हो जारी है, जिसमें आदिलाबाद (एसटी), पेद्दापल्ली (एससी), करीमनगर, निजामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नलगोंडा, नागरकुर्नूल (एससी), भुवनागिरी, वारनफाल (एससी), महबूबाबाद (एसटी), खम्मम सम्मिलित हैं |तेलंगाना में कुल 525 उमीदवार मैदान में हैं|