KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण 13 मई सोमवार यानी आज है। बता दें कि तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है। चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर 130 उम्मीदवार मैदान में हैं।
यूपी में 5 बजे तक 56.35% प्रतिशत मतदान
शाहजहाँपुर – 51.52 प्रतिशत
खीरी – 62.75 प्रतिशत
धौरहरा – 62.72 प्रतिशत
सीतापुर – 60.90 प्रतिशत
हरदोई – 55.73 प्रतिशत
मिश्रिख – 54.37 प्रतिशत
उन्नाव – 53.97 प्रतिशत
फर्रुखाबाद – 56.93 प्रतिशत
इटावा – 54.35 प्रतिशत
कन्नौज – 59.05 प्रतिशत
कानपुर – 50.91 प्रतिशत
अकबरपुर – 55.22 प्रतिशत
बहराइच – 55.97 प्रतिशत
चौथे चरण में कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बीच मुकाबला है। तो वहीं उन्नाव में मौजूदा बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला समाजवादी पार्टी की अन्नू टंडन से है।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने वाराणसी में किया विशाल रोड शो, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह