KNEWS DESK- 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल यानि आज सुबह से वोटिंग जारी है। सबसे ज्यादा केरल की 20 सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं |
सुबह 1 बजे तक केरल में 39.26 फीसदी हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है| वहीं अब तक यानी 1 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है | दूसरे फेज की वोटिंग में सुबह 9 बजे तक 11 .98% मतदान, 11 बजें तक 25.61 % मतदान और 1 बजे के जारी किये गए आकड़ों में केरल में अब तक 39.26% मतदान हुआ है |
♦️ केरल में 1 बजे तक 39.26% मतदान हुआ#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/EmekviyiuU
— Knews (@Knewsindia) April 26, 2024
केरल में 20 सीटों पर मतदान
आपको बता दें कि केरल में 20 सीटों पर मतदान चल रहा है, जिसमें कासरगोड़, कन्नूर, वडाकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरमस पालक्काड, पोन्नानी, अलातुर, त्रिशूर, चालकुड़ी, एर्नाकुलम, इद्दुक्की, कोट्टयम, अलापुज़ा, मावेलिक्करा, पत्थनमतिट्टा, कोल्लम, अत्तिगुल, तिरुवनंतपुरम सम्मिलित हैं |