KNEWS DESK- रूझानों में एक बार फिर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। एनडीए 259, इंडिया 182 सीटों पर आगे चल रही है। तो वहीं अन्य 18 सीटों पर आगे है। कुल 456 सीटों के रूझान सामने आए हैं। यूपी की 69 सीटों पर बीजेपी 39 सीटों पर आगे है। सपा 20 सीटों पर आगे है। तो वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है।
देखें हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों पर कौन आगे?
वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के अजय राय से आगे चल रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 2014 और 2019 में शानदार जीत दर्ज की थी। इस बार यहां 1909 बूथों पर 56.35 प्रतिशत वोटिंग हुई।
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह कांग्रेस के सोनल पटेल से आगे चल रहे हैं।
इस बार कुल 8,360 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई। बात अगर एग्जिट पोल की करें तो एग्जिट पोल में पीएम मोदी तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं। 13 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 365 और इंडिया गठबंधन को 145 सीटों का अनुमान हैं। वहीं अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: कैराना लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पूरी, 80 लोकसभा सीटों पर सबकी नजर