KNEWS DESK : देश की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली जांच एजेंसी सीबीआई के अगले निदेशक चुनने की शुरुआत हो गई है| इसके लिए शनिवार को हाई-लेवल कमेटी ने मीटिंग करी|जिसमे कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के सीनियर आइपीएस अफसरों के नाम पर चर्चा की गयी है| कमेटी में शामिल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीटीआई से बताया, कि कमेटी ने 3 आईपीएस अफसरों के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं|जिन्हें केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति को भेजा गया है| अगला सीबीआई निदेशक इन तीन अफसरों में से ही कोई एक बनेगा|
पीटीआई ने बताया है, कि अगले सीबीआई निदेशक, कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक डीजीपी प्रवीण सूद हो सकते हैं| मीटिंग में इनका नाम ही काफी चर्चा में रहा है| वैसे भी कर्नाटक में भाजपा की सरकार हटने के बाद सूद अनबन से बचने के लिए कांग्रेस के साथ केंद्र में डेपुटेशन पर आना चाहेंगे|
सीबीआई निदेशक का चयन एक हाईलेवल कमेटी द्वारा किया जाता है|जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा में नेता विपक्ष मौजूद होते हैं| यह समिति सीबीआई निदेशक चुनने के बाद उसका नाम मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को भेजती है|जो उस नाम को स्वीकृति देती है| सीबीआई निदेशक का कार्य करने का एक सीमित समय 2 साल का होता है|लेकिन अगर हाई लेवल कमेटी चाहे तो सीबीआई निदेशक को कार्य करने का समय 5 साल का दे सकती है|
इस समय के सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का कार्यकाल आने वाली 25 मई को खत्म होने वाला है|महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के IPS अफसर और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर जायसवाल ने 26 मई, 2021 को सीबीआई की बागडोर संभाली थी|वैसे तो उनका कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है| लेकिन जायसवाल खुद कार्यकाल बढ़वाने की अनुमति के लिए इच्छुक नहीं है|