कारगिल विजय: अग्निपथ योजना, वन रैंक वन पेंशन में किए जा रहे सुधार, जानें पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें…

KNEWS DESK- कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर संबोधित करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान और गर्व का पर्व है। ये जीत किसी सरकार या पार्टी की नहीं बल्कि देश की जीत है। चलिए आपको पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें बताते हैं।

अग्निपथ योजना को लेकर क्या बोले पीएम मोदी? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि अग्निपथ योजना का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है। देश की सेनाओं को युद्ध के लिए हमेशा योग्य बनाए रखना है। विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सेना के इस सुधार पर राजनीति कर रहे हैं। ये वही लोग है जिन्होंने हजारों करोड़ के घोटाले करके सेना को कमजोर किया।

पीएम मोदी ने कहा कि सच्चाई ये है कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी। भारत के ज्यादातर युवा देश सेवा के लिए आगे बढ़ेंगे। हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि सेना पेंशन को बचाने के लिए ये योजना लेकर आए हैं लेकिन आज भर्ती हुए सैनिक को तीस साल बाद पेंशन मिलनी है। तब मोदी की उम्र 105 साल होगी। क्या तब भी मोदी सरकार होगी? हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा और शांति पहले है। देश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है।

वन रैंक वन पेंशन पर विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने वन रैंक वन पेंशन के लिए लोगों को गुमराह किया। ये वही लोग हैं जिन्होंने वार मेमोरियल नहीं बनाया। सेना के जवानों के पर्याप्त बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं दी। ये लोग कारगिल विजय दिवस भी नहीं मनाते हैं।

‘पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की मदद से अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। द्रास में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जब भी कोई दुस्साहस किया, उसे हार का सामना करना पड़ा। उसने इतिहास से कोई सबक नहीं सीखा है।

आतंकवाद को लेकर क्या बोले पीएम मोदी? 

पीएम मोदी ने कहा कि अब जब मैं यहां बोल रहा हूं, तो आतंकवादियों के सरदार जरूर सुन रहे होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि जवान आतंकवादियों को परास्त करते रहेंगे और उन्हें ‘करारा जवाब’ मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को 1999 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर यहां कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें-  व्हाइट साड़ी में मौनी रॉय ने बिखेरा हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस की कातिलाना अदाओं पर फिदा हुए फैंस

About Post Author