करौली बाबा पर एक और एफ.आई.आर दर्ज… झारखंड के परिवार ने परिजन के गायब होने का लगाया आरोप  

कानपुर, करौली बाबा की मुश्किल कम होती दिखाई नहीं दे रही है. डॉक्टर के पिटाई के बाद अब बाबा पर एक और F.I.R दर्ज हो चुकी है. झारखंड के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि वो और उसका परिवार बाबा के आश्रम में दर्शन करने आया था. जिसके बाद से उसके परिवार का एक बेटा गायब है.

पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर आनंद तिवारी ने बताया कि झारखंड के देवबंद निवासी उमेश यादव ने शिकायत में कहा है कि वो और उनके दो भाई और पिता के साथ कुछ दिन पहले बाबा के लवकुश आश्रम आए थे. जहां वो अपने छोटे भाई की बिमारी के ईलाज के लिए गए थे और आश्रम में चिकित्सा की सभी क्रिया को पूरा भी किया था. शिकायत में बताया कि एक दिन उनके पिता सुबह चार बजे एकदम से उठ कर कही चले गए और उनका मोबाइल फोन भी वो वहीं भूल गए. ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि शिकायत के आधार पर बिधनू थाने जांच कर रही है और गुमशुदा की तलाश के लिए जिन तथ्यों के जांच की आवश्यकता होगी. उनकी सभी जांच की जाएगी.

घटना के सीसीटीवी फुटेज नही मिले है- आनंद तिवारी  

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि पुलिस बाबा के आश्रम में बाबा के ऊपर दर्ज एक मुकदमें की जांच करने गई थी. बाबा के ऊपर 323, 325 और 504 की धारा पर एक मुकदमा दर्ज है. आनंन्द तिवारी ने बताया कि डॉक्टर के साथ मारपीट को जो वीडियो पुलिस के पास मौजूद हैं, मौजूद लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस आश्रम गई थी और लोगों के बयान भी दर्ज कराएं गए हैं. सीसीटीवी के सवाल पर ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि घटना बहुत पुरानी होने की वजह सीसीटीवी के फुटेज नहीं मिल पायी है. लेकिन पुलिस की टेक्निकल टीम लगातार फुटेज पाने की कोशिश कर रही है. लोगों के फोन में रिकॉड फुटेज पुलिस हाथ लगे है. जिसके जांच पुलिस द्वारा की जा रही हैं.

About Post Author