जेपी नड्डा ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- ‘जो खुद बेल पर हैं, वो मोदी को जेल भेजने की बात करते हैं…’

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों का प्रचार- प्रसार जारी है| वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग बेल पर हैं, जिनसे पूछताछ हो रही है, वो लोग प्रधानमंत्री को जेल भेजने की बात करते हैं| दरअसल, अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में गुरुवार यानि आज रैली का आयोजन हुआ, जहां जेपी नड्डा ने आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के बयान का जवाब दिया|

जेपी नड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए मंच से लोगों से सवाल पूछा कि ऐसे लोगों को क्या बख्शा जाना चाहिए? बिहार में पाटलीपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा था कि विपक्षी गुट इंडिया जीतेगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी बीजेपी नेता जेल में होंगे| रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने आरजेडी नेता के बयान का जवाब देने के साथ ही अंडमान और निकोबार में हुए विकास के कामों को भी गिनाया|

BJP की प्राथमिकता में चुनावी राज्य, जेपी नड्डा की टीम में हिमाचल से कोई नेता नहीं; जानें सियासी समीकरण - Lok Sabha Election 2024 BJP Priority on Election states no leader from

आपको बता दें कि लोकसभा की इस सीट से कांग्रेस ने निवर्तमान सांसद कुलदीप राय शर्मा को फिर से मैदान में उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने बिष्णु पद रे पर दांव लगाया है| यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे|

About Post Author