KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों का प्रचार- प्रसार जारी है| वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग बेल पर हैं, जिनसे पूछताछ हो रही है, वो लोग प्रधानमंत्री को जेल भेजने की बात करते हैं| दरअसल, अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में गुरुवार यानि आज रैली का आयोजन हुआ, जहां जेपी नड्डा ने आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के बयान का जवाब दिया|
जेपी नड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए मंच से लोगों से सवाल पूछा कि ऐसे लोगों को क्या बख्शा जाना चाहिए? बिहार में पाटलीपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा था कि विपक्षी गुट इंडिया जीतेगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी बीजेपी नेता जेल में होंगे| रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने आरजेडी नेता के बयान का जवाब देने के साथ ही अंडमान और निकोबार में हुए विकास के कामों को भी गिनाया|
आपको बता दें कि लोकसभा की इस सीट से कांग्रेस ने निवर्तमान सांसद कुलदीप राय शर्मा को फिर से मैदान में उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने बिष्णु पद रे पर दांव लगाया है| यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे|