Jammu-Kashmir: सेना के 3 जवान शहीद, आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी

KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार शाम को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए। आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। आतंकी संगठन पीएएफएफ ने इसकी जिम्मेदारी ली है और इसे अनुच्छेद 370 खत्म करने का बदला बताया है। पीएएफएफ ने एक बयान जारी कर कहा है कि संघी सरकार के अवैध तरीके से अनुच्छेद 370 खत्म करने की पूर्व संध्या पर हमारे लड़ाकों ने हमला किया है।

encounter with terrorist in jammu kashmir kulgam 3 jawan killed Jammu-Kashmir: कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, आतंकी संगठन PAFF ने ली जिम्मेदारी

कुलगाम जिले के हलान वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकियों के होने की सूचना पर सेना ने सर्च अभियान चलाया था, जिसमें कुलगाम पुलिस भी शामिल थी। अभियान के दौरान शुक्रवार (4 अगस्त) शाम को आतंकियों से जवानों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 3 जवान घायल हुए थे. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों के मुताबिक, कुलगाम के हल्लन मंजगाम जंगल में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 3 जवान घायल हो गए। आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

लापता हुआ था सेना का जवान

कुलगाम से ही बीती 29 जुलाई को भारतीय सेना का जवान जावेद अहमद वानी लापता हो गया था। 29 जुलाई को छुट्टी पर अपने घर आया था और उसी शाम को वो लापता हो गया। जवान जिस कार से घर से निकला था, वह सड़क किनारे बरामद की गई थी। उसमें खून के निशान भी मिले थे। जवान के परिजनों ने दावा किया था कि उसे अगवा कर लिया गया है।

लापता जवान की तलाश के लिए सेना और पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया था। 5 दिनों के बाद 3 अगस्त को वानी को पुलिस की टीम ने ढूढ़ निकाला था। जवान के मिलने की सूचना देते हुए एडीजीपी कश्मीर ने कहा था कि मेडिकल जांच के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। इस पूछताछ में सेना और पुलिस दोनों के अधिकारी शामिल होंगे।

About Post Author