जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने घोषणापत्र किया जारी, 5 गारंटियों के साथ किए बड़े वादे

KNEWS DESK – जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपना घोषणापत्र लॉन्च किया। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा उपस्थित रहे। घोषणापत्र को ‘जनता का घोषणापत्र’ बताते हुए पार्टी ने इसे जनता की मांगों और फीडबैक के आधार पर तैयार किया है।

Jammu Kashmir Election 2024: अब बदलेगा हालात... जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो | Jammu Kashmir Election congress menifesto Ab badlega halat Pawan Khera Tariq Hameed Karra

जनता का घोषणापत्र: जनता की आवाज को स्थान

घोषणापत्र के विमोचन के दौरान, तारिक हमीद कर्रा ने कहा, “यह घोषणापत्र सही मायने में जनता का है। हमने जम्मू-कश्मीर के 22 जिलों में विभिन्न समाजिक वर्गों से फीडबैक लिया और इसे इस दस्तावेज़ में सम्मिलित किया है। यह सिर्फ एक राजनीतिक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।”

पवन खेड़ा ने कश्मीर के पिछले 10 वर्षों की स्थिति पर ध्यान देते हुए कहा, “कश्मीर का दिल जख्मों से भर गया है, लेकिन अब वक्त आ गया है उन जख्मों पर मरहम लगाने का। हमारी सरकार आने पर जम्मू-कश्मीर में एक नई सुबह का आगाज होगा। इस घोषणापत्र में हम जनता को उनके अधिकारों की गारंटी दे रहे हैं।”

कांग्रेस की 5 बड़ी गारंटियां

घोषणापत्र से पहले कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की जनता को 5 महत्वपूर्ण गारंटियों का वादा किया था, जो इस प्रकार हैं:

  1. महिलाओं के लिए 3,000 रुपये मासिक लाभ: कांग्रेस ने वादा किया है कि हर परिवार की महिला मुखिया को 3,000 रुपये का मासिक लाभ दिया जाएगा। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है।
  2. महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण: महिलाओं के सशक्तिकरण को और आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी ने पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने का भी वादा किया है, जिससे महिलाएं खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
  3. 1 लाख खाली पदों पर भर्ती: कांग्रेस ने राज्य में बेरोजगारी को खत्म करने के लिए 1 लाख खाली पदों पर शीघ्र भर्ती करने का भी आश्वासन दिया है। यह वादा जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
  4. सभी परिवारों को स्वास्थ्य बीमा: पार्टी ने प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का वादा किया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं तक सबकी पहुंच सुनिश्चित हो सके।
  5. हर सदस्य को 11 किलो चावल: कांग्रेस ने राज्य के सभी परिवारों के हर सदस्य को 11 किलो चावल देने का वादा किया है, जो खाद्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कांग्रेस का विजन और जनता की अपेक्षाएं

कांग्रेस के इस घोषणापत्र को लेकर जनता और राजनीतिक विश्लेषकों के बीच सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पार्टी ने इस घोषणापत्र के माध्यम से जम्मू-कश्मीर की जनता के सामने एक स्पष्ट रोडमैप पेश किया है। अब देखना होगा कि जनता इन वादों और गारंटियों पर कितना विश्वास जताती है और चुनावी परिणामों में यह घोषणापत्र कितनी भूमिका निभाता है।

जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह घोषणापत्र कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि यह जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

About Post Author