KNEWS DESK- एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार यानी आज लोकसभा में ‘जय फिलिस्तीन’ के साथ शपथ ग्रहण समाप्त करके विवाद खड़ा कर दिया| इस पर सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई, जिसके कारण शपथ समाप्त होने के बाद हंगामा हुआ, जिस पर पीठ पर बैठे राधा मोहन सिंह ने इसे कार्यवाही से निकालने की बात कही, जिसके बाद ही सदस्य शांत हुए|
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज लोकसभा में शपथ ली| तकरीबन 3:15 बजे पांचवीं बार सांसद बने ओवैसी को शपथ लेने के बाद ‘जय भीम’, ‘जय एआईएमआईएम’, ‘जय तेलंगाना’ और ‘जय फिलिस्तीन’ कहते सुना गया| इसके बाद वहां मौजूद अन्य सदस्यों ने जय फिलिस्तीन कहने पर आपत्ति जताई| इस विवाद को देखते हुए राधा मोहन सिंह, जो उस समय अध्यक्ष थे, उन्होंने सदस्यों को आश्वासन दिया कि शपथ के अलावा कुछ भी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जाएगा|
लोकसभा में ओवैसी ने उर्दू में शपथ ग्रहण की, जब पीठ ने उनका नाम लिया तो सदन में भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगने लगे| फिर जब ओवैसी शपथ ग्रहण के लिए डायस पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले जय भीम का नारा लगाया और उर्दू में शपथ ली| इसके बाद उन्होंने ‘जय भीम’, ‘जय मीम’, ‘जय तेलंगाना’ और ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे लगाये|