KNEWS DESK- बिहार में बीते कई दिनों से जारी राजनीतिक उठापटक के बीच अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल राजेद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने राजभवन से बाहर आकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘हमारी पार्टी की राय के बाद मैंने इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी कामों का क्रेडिट वहीं (आरेजडी) ले रही थी, मैं काम कर रहा था लेकिन मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा था, दोनों तरफ तकलीफ थी।
नीतीश कुमार के नौ टर्न-
1994- लालू यादव की जनता दल से अलग हुए
1994- जॉर्ज फर्नांडिस के साथ समता पार्टी बनाई
2003- समता पार्टी का JDU में विलय हो गया
2005- 2013 तक BJP- JDU की सरकार चलाई
2014- BJP से गठबंधन तोड़कर RJD से हाथ मिलाया
2015- 2015 का चुनाव RJD- कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा
2017- RJD से गठबंधन तोड़कर BJP से हाथ मिलाया
2022- फिर BJP से गठबंधन तोड़कर RJD से हाथ मिलाया
2024- फिर RJD का साथ छोड़कर BJP के साथ चले गए
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नीतीश कुमार एक बार फिर से आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बिहार के राजनीतिक समीकरण की बात करें तो बीजेपी के पास विधानसभा की 78 सीटें हैं जबकि जेडीयू के पास 45 विधायक हैं। वहीं एनडीए की सहयोगी पार्टी हम के पास 4 विधायक हैं। अगर इन सबको जोड़े दें ते ये आकंडा 127 का होता है जो बहुमत से 5 ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: वोटिंग में बड़ा बदलाव आया सामने, टॉप 2 से बाहर हुए मुनव्वर फारुकी ! इन दो प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर