KNEWS DESK- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहली बार कटनी जिले का दौरा किया है, जहां उन्होंने ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा के सदस्यता अभियान की स्थिति का भी जायजा लिया और पार्टी की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए।
मुख्यमंत्री यादव ने बहोरीबंद में 1011.05 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। यह प्रोजेक्ट नर्मदा नदी के दायीं तट नहर के डाउन स्ट्रीम से पानी को लिफ्ट करके गांवों और खेतों तक पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है। इस योजना के तहत बहोरीबंद के 151 गांवों की लगभग 32 हजार एकड़ भूमि को सिंचित किया जाएगा। इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या का समाधान होगा।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम और विकास योजनाएं
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला के अनुसार, मुख्यमंत्री यादव ने कटनी जिले में लगभग तीन घंटे बिताए। हवाई मार्ग से बहोरीबंद के सिमरापटी में बने हेलीपैड पर पहुंचने के बाद, उन्होंने जुगिया मैदान में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 1011 करोड़ रुपये के माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के अलावा 55 करोड़ रुपये के अन्य विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।
भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान, उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की। निजी होटल में आयोजित बैठक में, पार्टी के सदस्यता अभियान की स्थिति पर चर्चा की गई और आगामी रणनीतियों पर विचार किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया और भाजपा की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
जलवायु सुधार की दिशा में कदम
जनसंपर्क अधिकारी मनोज श्रीवास्तव के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नर्मदा दायीं तट नहर के डाउन स्ट्रीम से पानी खिरहनी ग्राम से लिफ्ट किया जाएगा। पानी 12 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से कूड़न जलाशय में गिराया जाएगा, जहां से इसे पाइपलाइन के माध्यम से 151 गांवों की भूमि तक पहुंचाया जाएगा। इस योजना से पठार क्षेत्र में जल संकट समाप्त होगा और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा, जो किसानों की समृद्धि और क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस दौरे ने कटनी जिले में विकास की एक नई राह खोली है और ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की समस्या के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
ये भी पढ़ें- रकुल प्रीत सिंह ने नेपोटिज्म को लेकर किया रिएक्ट, कहा- ‘कई फिल्में गंवाईं, लेकिन हार नहीं मानी’