Oscars 2023 : 95वें ऑस्कर पुरस्कार में फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू का जलवा देखने को मिलेगा है. इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्टेज पर परफॉर्मे किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ साथ भारत की द एलिफेंट व्हिसपरर्स को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है जबकि नाटू नाटू बेस्ट सॉन्ग का ऑस्कर जीतने में कामयाब रही हैं
95वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर्स 2023 संपन्न हो गए हैं. इस साल भारत के लिए काफी अहम रहा. ‘आरआरआर’ फिल्म का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा और पुरस्कार जीता. ‘ऑल द ब्रीद्स’ फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई लेकिन पुरस्कार नहीं जीत सकी. ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसकी डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है. इसने भी ऑस्कर अवॉर्ड में बाजी मारी. दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में मंच पर आईं. उन्होंने आरआरआर के नाटू नाटू गाने से सारी दुनिया का परिचय करवाया. इस तरह इस बार तीन श्रेणियों में नामित में से दो में ऑस्कर पुरस्कार भारत को मिले.
पहले इस तरह की खबरें थीं कि फिल्म आरआरआर के एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर ऑस्कर सेरेमनी में नाटू नाटू गाने पर अपने परफॉर्मेंस देंगे, लेकिन किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर सके. जिसके नाटू नाटू के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने इसे ओस्कर की स्टेज पर परफॉर्म किया. इस गाने में विदेशियों के एक ग्रुप ने डांस किया है. जिसे सेरेमनी में मौजूद सभी सितारों ने काफी पसंद किया है. आपको एसएस राजामौली की फिल्म आरआआर का ‘नाटू नाटू’ गाना इस साल के ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड है. इस हिट डांस नंबर का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है. जबकि इसके लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं. बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की लिस्ट में ‘नाटू नाटू’ गाने के साथ फिल्म को ‘‘टेल इट लाइक अ वुमन” से ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मेवरिक’ से ‘होल्ड माई हैंड’, ‘‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर” से ‘‘लिफ्ट मी अप” और ‘‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स” से ‘‘दिस इज ए लाइफ’ के साथ नॉमिनेशन मिला है
Watch the live #Oscars performance of #RRR's "Naatu Naatu" from inside the Dolby Theatre, along with director S. S. Rajamouli pic.twitter.com/EQ9aLz0c0y
— The Hollywood Reporter (@THR) March 13, 2023