KNEWS DESK- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को 30 सितंबर तक टाल दिया है। यह याचिका भाजपा नेता राजीव बब्बर द्वारा दायर मानहानि मुकदमे से संबंधित है।
मामला क्या है?
यह विवाद 2018 से शुरू हुआ, जब केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया था कि दिल्ली में अग्रवाल समाज के आठ लाख वोट थे, लेकिन भाजपा ने कथित रूप से चार लाख वोट को मतदाता सूची से हटा दिया। केजरीवाल के अनुसार, अग्रवाल समाज पारंपरिक रूप से भाजपा का कट्टर समर्थक रहा है, लेकिन नोटबंदी और जीएसटी के कारण उनकी नाराजगी के चलते भाजपा ने इन वोटों को कटवा दिया।
भाजपा की प्रतिक्रिया
भाजपा नेता राजीव बब्बर ने केजरीवाल और अन्य AAP नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया, जिसमें उनका आरोप था कि केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा के खिलाफ लोगों को भड़काने की कोशिश की।
हाईकोर्ट से झटका
इस मामले में AAP को पहले ही हाईकोर्ट से झटका मिल चुका है, जो इस मुद्दे को लेकर भाजपा के पक्ष में रहा। अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सिहांसन लेने लौटी मंजुलिका, भूल भुलैया 3 का शानदार टीजर हुआ रिलीज