KNEWS DESK – आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। साथ ही कांग्रेस के साथ गठबंधन में अड़चन का संकेत भी दिया। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।
गठबंधन को लेकर कांग्रेस की चुप्पी
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच चल रही गठबंधन की बातचीत सोमवार को समाप्त हो गई, और आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से स्पष्ट संकेत की प्रतीक्षा की थी, लेकिन जब कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। सुबह आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बताया कि अगर शाम तक कांग्रेस गठबंधन पर कोई निर्णय नहीं लेती, तो पार्टी अपनी लिस्ट जारी करेगी। इसके बाद, कांग्रेस की ओर से कोई संकेत न मिलने पर आम आदमी पार्टी ने अपनी लिस्ट सार्वजनिक कर दी।
उम्मीदवारों की पहली सूची
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में निम्नलिखित उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं जिनमें अनुराग ढांढा कलायत से, विकास नेहरा महम से, बिजेंद्र हुडा रोहतक से उम्मीदवार बनाए गए हैं |
चुनाव की तारीखें और प्रक्रिया
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, और चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे। आम आदमी पार्टी के राज्य इकाई प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर कांग्रेस गठबंधन पर अंतिम निर्णय नहीं लेती है, तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।
आम आदमी पार्टी की तैयारी
पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जैसे ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मंजूरी मिलेगी, आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने को पूरी तरह तैयार है।
गठबंधन वार्ताओं की स्थिति
कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत करने वाले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को शायराना अंदाज में कहा था कि “आरजू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी है।” उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की संभावनाएं बनी हुई हैं और सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है। हालांकि, अब यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं।