पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पत्नी संग तिरुपति बालाजी मंदिर में किए दर्शन, दिल्ली और देश की खुशहाली की कामना की

KNEWS DESK-  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भगवान के दरबार में हाज़िरी दी है। इस बार केजरीवाल अपनी धर्मपत्नी सुनीता के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे और भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के पावन दर्शन किए। दर्शन के बाद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने देश और दिल्ली की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

केजरीवाल ने लिखा, “आज अपनी धर्मपत्नी के साथ तिरुपति बालाजी के पावन दर्शन किए। भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी से दिल्ली और देश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सबका भला हो, सबका मंगल हो।” इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने दर्शन का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वे और उनके परिवार के सदस्य बालाजी मंदिर परिसर में नजर आ रहे हैं।

इससे पहले भी केजरीवाल धार्मिक स्थलों पर जा चुके हैं। हाल ही में, वे माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए गए थे। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उन्होंने दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना की थी।

चुनाव के दौरान केजरीवाल का धार्मिक स्थलों पर जाना एक विशेष पहलू के रूप में देखा जा रहा है। इसे लेकर उनके समर्थकों का मानना है कि यह उनकी श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। वहीं, विपक्ष के कुछ नेताओं का कहना है कि केजरीवाल का यह कदम चुनाव से पहले मतदाताओं की भावनाओं को प्रभावित करने का प्रयास हो सकता है।

इस दौरान आम आदमी पार्टी ने भी अपने एक्स हैंडल पर केजरीवाल के तिरुपति यात्रा की तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें केजरीवाल परिवार सहित दर्शन करते नजर आ रहे हैं।  चुनावी माहौल में धार्मिक यात्राओं पर चर्चाओं का दौर जारी है, और केजरीवाल का इस तरह धार्मिक स्थलों पर जाना निश्चित ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

ये भी पढ़ें-  मध्यप्रदेश: देव उठनी एकादशी पर नर्मदा उद्गम अमरकंटक के रामघाट पर प्रज्ज्वलित किए 11 हजार दीप

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.