वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आज 64वां जन्मदिन, जानिए उनके जीवन से जुड़ी अहम बातें

KNEWS DESK… वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आज जन्मदिन है और वह आज से 64 साल की हो गई हैं. भारत के पहले पूर्णकालिक वित्तमंत्री के रूप में 30 मई 2019 से अब तक देश की वित्तीय स्थिति को संभालने और आर्थिक मुद्दों को सुलझाने की जिम्मेदारी उन पर है. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी हुई कुछ अहम बातें बताते हैं.

दरअसल आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रक्षामंत्री का पद भी संभाल चुकी हैं, सितंबर 2017 से मई 2019 तक वह देश की रक्षा मंत्री का पद संभाल चुकी हैं. इसके बाद मई 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें वित्त मंत्री का पद मिला. निर्मला सीतारमण भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुकी हैं और साल 2003 से 2005 के दौरान वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी थीं. 3 सितंबर 2017 को उन्हें देश का रक्षामंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ. इस तरह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण देश के रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली स्वतंत्र भारत की दूसरी महिला नेता और स्वतंत्र रूप से पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री बनीं. इसके अलावा, उन्होंने 26 मई 2014 से 3 सितंबर 2017 तक भारत के वाणिज्य और उद्योग और वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री के रूप में भी काम किया है.

निर्मला सीतारमण की जीवनी 

जानकारी के लिए बता दें कि निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वर्ष 1980 में, उन्होंने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल स्टडीज में एम फिल किया. निर्मला सीतारमण ने प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स के साथ वरिष्ठ प्रबंधक (अनुसंधान एवं विश्लेषक) के रूप में भी काम किया है और कुछ समय के लिए BBC वर्ल्ड के लिए भी काम किया है. उन्होंने लंदन में एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन में सहायक अर्थशास्त्री के रूप में काम किया. भारत लौटने पर, उन्होंने सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी स्टडीज में उप निदेशक के रूप में भी काम किया.निर्मला सीतारमण का विवाह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और भारत के जवाहरलाल नेहरू के पूर्व छात्र डॉ. पारकल प्रभाकर से हुआ है. निर्मला सीतारमण के पति एक राइट-फोलियो कंपनी में एमडी के पद पर हैं. दोनों की शादी को लेकर भी एक दिलचस्प कहानी है. दरअसल, उनके पति डॉ. परकल प्रभाकर और निर्मला सीतारमण दोनों पहले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं. वहां प्यार हुआ और फिर प्यार शादी में बदल गया. उसे एक बेटी है. शादी के बाद दोनों लंदन चले गए थे, फिर बेटी के जन्म के बाद वे भारत लौट आए और हैदराबाद में बस गए.

About Post Author